hi_tn/2ch/20/05.md

1.6 KiB

क्या तू स्वर्ग में परमेश्‍वर नहीं है? और क्या तू जाति-जाति के सब राज्यों के ऊपर प्रभुता नहीं करता?

तुम वास्तव में स्वर्ग के परमेश्‍वर हो और पृथ्वी के सभी राजाओं पर तेरा शासक हैं।

तेरे हाथ में ऐसा बल और पराक्रम

शब्द “शक्ति“ और "पराक्रम” का एक ही मतलब है और यहोवा की शक्ति की महानता को दर्शाता है।शब्द "हाथ“ अधिकार को संदर्भित करता है जैसे कि "तुम महान शक्ति के अधिकारी हो”।

क्या तूने इस देश के निवासियों को अपनी प्रजा इस्राएल के सामने से निकालकर इन्हें अपने मित्र अब्राहम* के वंश को सदा के लिये नहीं दे दिया?

"यह तुम थे जिन्होंने उन लोगों को बाहर निकाल दिया जो इस्राएल देश में रहते थे और जिन्हें अब्रहाम के वंशजों को स्थायी रूप में दिया था”।