hi_tn/1ti/05/17.md

1.2 KiB

योग्य समझे जाएं

“सब विश्वासी उन्हें योग्य समझें”

दो गुने आदर

संभावित अर्थ हैं 1) सम्मान एवं आर्थिक सहयोग देनों के योग्य” या 2)“अन्यों से अधिक सम्मान के योग्य”

वचन सुनाने और सिखाने में परिश्रम करते हैं

“परमेश्वर के वचन के शिक्षक एवं उपदेशक”

मुँह ना बांधना

“मुंह न खोले उसके लिए मुंह पर बंधन लगाया जाता है”।

बैल

बड़ा पशु-गाय

दांवने वाले

गेहूं को एक पत्थर से दबा कर बालियों में से निकालने की प्रक्रिया। बैल को उस गेहूं में से खाने की अनुमति थी।

हर कदम है

“वह योग्य है”