hi_tn/1ti/01/09.md

2.8 KiB

और हम यह जानकार

हम यह समझते हैं या “हमें इसका ज्ञान है” या “हम इससे अभिज्ञ हैं”

व्यवस्था धर्मी जन के लिए नहीं

“उल्लंघन न करनेवाले के लिए नहीं” “उसका पालन करने वाले के लिए नहीं है” या “परमेश्वर की दृष्टि में उचित मनुष्य के लिए नहीं है”

माँ-बाप के घात करनेवालों, हत्यारों

“जो माता या पिता की हत्या करें” या “जो अपनी माता या पिता को शारीरिक क्षति पहुँचाएं”

व्यभिचारियों

यह एक पुल्लिंग शब्द है जो वैश्याओं के लिए काम में लिया गया है। अन्य स्थानों में इस शब्द का उपयोग उन मनुष्यों के लिए किया गया है जो परमेश्वर के निष्ठावान नहीं हैं। यहाँ इसका संदर्भ उन सबके लिए किया गया है जो विवाह के बाहर यौन संबन्ध रखते हैं।

पुरूषगामियों

यूनानी में यह शब्द स्पष्ट रूप से उस पुरूष के लिए है जो पुरूष के साथ यौन संबन्ध बनाता है।

मनुष्य के बेचने वालों

“जो मनुष्यों को पकड़कर दास होने के लिए बेचते हैं” या "जो मनुष्यों को दास के रूप में बेचते है"

खरे उपदेश

“सच्ची शिक्षा” या “सच्चे निर्देश”

परमधन्य परमेश्वर की महिमा के उस सुसमाचार के अनुसार

“महिमा का शुभ सन्देश जो धन्य परमेश्वर का है” या “महिमामय और धन्य परमेश्वर का सन्देश”

जो मुझे सौंपा गया है

“जो परमेश्वर ने मेरे उत्तरदायित्व निमित्त मुझे दिया है”