hi_tn/1th/04/09.md

1.4 KiB

भाईचारे की प्रीति

“विश्वासियों से प्रेम”

मकिदुनिया के सब भाइयों के साथ ऐसा करते भी हो

“तुम संपूर्ण मकिदुनिया में विश्वासियों से प्रेम करते हो”

समझाते हैं

“प्रयास करते हैं” या “सच्चे दिल से यत्न करते हैं”

अपना-अपना कामकाज करे

अन्यों के काम में हस्तक्षेप मत करो। वैकल्पिक अनुवाद: “अपनी आवश्यकताओं की पूर्ति करो”

अपने हाथों से कमाने का प्रयत्न करो

“अपना काम करके जीविका कमाओ”

आदर प्राप्त करो

“सम्मानित एवं योग्य आचरण रखो”

बाहर वालों से

“जो मसीह के विश्वासी नहीं हैं”

“तुम्हें किसी वस्तु की घटी न हो”

“तुम्हें कोई कमी न हो”