hi_tn/1th/02/14.md

1.2 KiB

उन कलीसियाओं की सी चाल चलने लगे

वे भी अन्य थिस्सलोनिका वासियों के विरोध का सामना कर रहे थे जैसे आरंभिक विश्वासियों ने यहूदी अगुओं से सताव सहा था। “तुम भी उन कलीसियाओं के सदृश्य थे....”

अपने लोगों से

अन्य, थिस्सनोलिका वासियों से”

वे हमें बोलने से रोकते हैं

“वे हमारे प्रचार को रोकना चाहते है।”

कि सदा अपने पापों का नपुआ भरते रहें

“पाप करते रहें”

उन पर परमेश्वर का भयानक प्रकोप आ पहुंचा है

“परमेश्वर का दण्ड उन पर आ गया है” या “परमेश्वर का क्रोध उन पर है”।