hi_tn/1th/01/04.md

1.6 KiB

हे भाइयों

“सभी विश्वासी भाइयों और बहनों”

हम जानते हैं कि तुम चुने हुए हो

“हम जानते हैं कि परमेश्वर ने तुम्हें अपना होने के लिए चुन लिया है”। (यू.डी.बी.) “हम जानते हैं कि परमेश्वर ने तुम्हें विशेष सेवा के लिए चुन लिया है”।

हम जानते हैं

“हम” अर्थात पौलुस, सिलवानुस और तीमुथियुस, न कि थिस्सलोनिकिया के विश्वासी

पर सामर्थ्य और पवित्र आत्मा में भी

इसके संभावित अर्थ हैं 1) पौलुस और उसके साथी पवित्र आत्मा के सामर्थ्य से प्रभावी प्रचार करते हैं। या 2) विश्वासियों पर शुभ सन्देश का प्रभाव गहरा है जो पवित्र आत्मा का विश्वास दिलानेवाला काम है।

बड़े निश्चय के साथ

“इसी रूप में” (यू.डी.बी.)

किस प्रकार के मनुष्य

“हमारा व्यवहार कैसा था”। (यू.डी.बी.)