hi_tn/1sa/26/19.md

2.6 KiB

अब मेरा प्रभु राजाअपने दास की बातें सुन ले, इस्राएल का राजा

दाऊद आदर दिखाने के लिए ऐसे बात करता है जैसे राजा और वो कोई अलग मनुष्य हों

तुझे मेरे विरूध उसकाया हो

उसने तुम्हारा क्रोध मेरे विरूध भड़काया है

तब तो वह भेंट ग्रहण करे

मैं उसे एक भेंट दूँगा ताकि वह आगे से तुम्हे मेरे विरूध न भड़काए

तो वे यहोवा की ओर से शापित हों

यहोवा उसे दण्‍ड देने का निर्णय ले

क्योंकि उन्होने अब मुझे निकाल दिया है कि मैं यहोवा के निज भाग में न रहूँ, और उन्होने ने कहा है कि जा पराए देवताओं की उपासना कर

क्योंकि उन्होने आज मुझे निकाल दिया है कि मैं यहोवा के निज भाग में न रहूँ, और उन्होने ने कहा है “जा पराए देवताओं की उपासना कर।“

मैं यहोवा के निज भाग में न रहूँ

ताकि मैं यह विशवास करूँ कि जो प्रतिज्ञा यहोवा ने मेरे साथ वह उसे पूरा नहीं करेगा

मेरा लहू यहोवा की आँखों की ओट में भूमि पर न बहने पाए

यह नम्रता से कहने का तरीका है कि मुझे मत मारो

एक पिस्सू

दाऊद कहता है कि मैं एक पिस्सू की तरह तुम्हारा कोई नुकसान नहीं कर सकता।

जैसा कि कोई पहाड़ो पर तीतर का अहेर करे

शाऊल दाऊद का पीछा ऐसे कर रहा था जैसे वो किसी मुल्यवान पंछी का शिकार कर रहा हो