hi_tn/1sa/20/01.md

1.2 KiB

मैंने क्या किया, मुझ से क्या पाप हुआ मैंने तेरे पिता की दृष्टि में ऐसा कौन सा पाप किया है कि वह मेरे प्राण की खोज में रहता है?

मैंने कुछ भी बुरा नहीं किया, मैंने तेरे पिता के विरूध कोई पाप नहीं किया, उसके पास मुझे मार डालने का कोई कारन नहीं है

कि वह मेरे प्राण की खोज में रहता है

मुझे मारना चाहता है

ऐसी कोई बात नहीं है

यह सच नहीं है

न तो कोई बडा काम और ना ही छोटा

कुछ भी नहीं

फिर वह ऍसी बात मुझ से क्यों छिपाएगा?

यदि यह सच होता तो मेरा पिता मुझे जरूर बता देता

ऐसी कोई बात नहीं है

यह सत्य नहीं है