hi_tn/1sa/18/27.md

609 B

दो सौ पलिश्ती

२०० पलिश्ती

वे राजा को गिन-गिन कर दी गईं

दाऊद और उसके आदमियों ने उन सब को गिन कर राजा को दिया।

शाऊल ने देखा, और निश्चय किया

शाऊल जानता था।

मीकल शाऊल की बेटी उससे प्रेम रखती है,

मीकल दाऊद के प्रति प्रेम की भावना रखती थी।