hi_tn/1sa/17/46.md

1.3 KiB

सम्बन्धित वाक्य:

दाऊद गोलियत को कह रहा है।

मैं तेरा शव दे दूँगा... आकाश के पक्षियों ...और वन-पशुओं को

दाऊद गोलियत को कह रहा है कि हम इस्राएली तुम्हे मार डालेंगे और तेरा माँस आकाश के पक्षियों और वन-पशुओं को दे देंगे।

समस्त पृथ्वी के लोग जान लें

सारी पृथ्वी के लोग जान लें

यहोवा तलवार या भाले के द्वारा जयवन्त नहीं करता

यहोवा जो जीत देता है वह तलवार या भाले के द्वारा नहीं मिलती

संग्राम तो यहोवा का है

यहोवा हमेशा युद्ध जीतता है।

वही तुम्हें हमारे हाथ में कर देगा।

यहोवा ही तुम्हें हराने मे हमारी मदद करेगा।