hi_tn/1sa/17/01.md

883 B

पलिश्तियों

एक समूह के लोगों का नाम

यहूदा

यहूदा याकूब का बड़ बेटा था।उसकी माँ लिआ थी। १)यहूदा ही ने अपने भाइयों को यूसूफ को मारने के स्थान पर दास के रूप में बेचने के लिए कहा था। २) राजा दाऊद और बाकी सभी राजा यहूदा ही के वंशज थे ।यीशु भी उसी का वंशज था। ३) जब सुलैमान का राज्य समाप्त हुआ तब इस्राएल को बाँटा गया और यहूदा का राज्य दक्षिणी ओर था।