hi_tn/1sa/15/17.md

1.4 KiB

तू अपनी दृष्टि में

तुम्हारी नज़र में

क्या तू इस्राएली गोत्रों का प्रधान न हो गया?,

शमूएल शाऊल को कह रहा है कि यहोवा ने तुझे सारे इस्राएल पर राजा बनाया।

तुमने आज्ञा क्यों नहीं मानी ... यहोवा?

तुमने यहोवा की आज्ञा क्यों नहीं मानी?

यहोवा का वचन

यहोवा ने जो आज्ञा दी

फिर तूने यह बात टालकर लूट की

शमूएल शाऊल को कह रहा है कि यहोवा ने तुझे सारे अमालेकियों को मारने के लिए कहा था और कोई भी चीज़ अपने डेरे में ले जाने के लिए मना किया था।

लूट

जो कुछ भी शत्रुओं का होता है उसे छीन लेना।

जो यहोवा की दृष्टि में बुरा है

जो यहोवा ने कहा कि बुरा है।