hi_tn/1sa/15/14.md

1.2 KiB

सामान्य ज्ञान:

शमूएल पूछ रहा है कि शाऊल ने सब अमालेकियों को क्यों नहीं मारा।

भेड़ का यह मिमियाना... बैलों का रम्भाना

ये जानवरों की आवाज़ें हैं।

मेरे कानों में ... जो मैने सुना

जो मैने कानों से सुना

वे आए ... लोगों ने छोड़ दिया

शाऊल अपने ऊपर नहीं बल्कि अपनी सेना पर दोष लगा रहा है।

तेरे परमेश्‍वर यहोवा के लिये बलि करने को

शाऊल तर्क कर रहा था कि बलिदान के लिए जानवर बाकी लोगों से भिन्न बात है।

तेरे परमेश्‍वर यहोवा

शाऊल परमेश्वर को अपना नहीं बल्कि शमूएल का परमेश्वर कह रहा है।