hi_tn/1sa/09/20.md

1.5 KiB

और इस्राएल में जो कुछ मनभाऊ है वह किस का है? क्या वह तेरा और तेरे पिता के सारे घराने का नहीं है?”

यहोवा शाऊल को इस्राएल का राजा बनाना चाहते है और कहते हैं कि वह तुम और तुम्हारे पिता का घराना है जिस पर सभी इस्राएलियों की उम्मीदें हैं।

क्या मैं बिन्यामीनी नहीं हूँ... इस्राएल का?इसलिए तू मुझसे ऐसी बातें क्यों कहता है?

शाऊल हैरानी व्यक्त करता हुआ कह रहा है कि इस्राएल में बिन्यामीन गोत्र को बाकी गोत्रों जैसे महत्तवपूर्ण नहीं माना जाता था।और यदि मै राजा बना तो यकीनन इस्राएली इसके विरूद्ध होंगे और आप कहते हो कि इस्राएली मुझे और मेरे परिवार को कुछ महत्तवपूर्ण करने के लिए कह रहे हैं।