hi_tn/1sa/08/19.md

1.9 KiB

शमूएल

शमूएल एक भविष्यद्वक्ता और इस्राएल का अंतिम न्यायी था।उसने शाऊल और दाऊद दोनो को इस्राएल का राजा बनने के लिए अभिषेक किया था।१)शमूएल एल्काना और हन्ना के घर रामाह नगर में पैदा हुआ। २)हन्ना बांझ थी ,इसलिए उसने यहोवा से पुत्र प्राप्ति की प्रार्थना की और शमूएल उसका जवाब था। ३)हन्ना ने यहोवा से पुत्र प्राप्ति की प्रार्थना की और कहा यदि बेटा हुआ तो उसे यहोवा को समर्पित करेगी। ४)जब शमूएल लड़का ही था तब हन्ना ने उसे एली याजक की सेवा करने और अपने वायदे को पूरा करने के लिए मन्दिर में भेजा। ५)परमेश्वर ने शमूएल को अपना एक महान भविष्यद्वक्ता बनाया।

राजा

एक नगर,राज्य या देश पर राज्य करने वाला व्यक्ति

जातियाँ

यह लोगों का समूह है जिन पर एक शासक शासन करता है और इनके पूर्वज भी समान ही होते हैं।

न्याय

न्याय एक सही निर्णय का फैंसला है