hi_tn/1sa/08/06.md

1023 B

यह बात शमूएल को बुरी लगी...हम पर न्याय करने के लिये हमारे ऊपर राजा नियुक्त कर दे

शमूएल इस बात से दु:खी था कि लोगों ने उसके भ्रष्ट बेटों को हटा कर ईमानदार न्यायी नियुक्त करने के स्थान पर उसे यह कहा कि उन पर अन्य देशों की तरह राजा नियुक्त कर।

वे लोग जो कुछ तुझ से कहें उसे मान ले

जो लोग कहें वही कर

परन्तु मुझी को निकम्मा जाना है,

यहोवा जानता था कि लोगों ने उसके भ्रष्ट बेटों को ही हटाने की बात की है।