hi_tn/1sa/06/19.md

1022 B

उन्होने सन्दूक के भीतर झाँका था

सन्दूक इतना पवित्र था कि याजकों के बिना उसके अंदर कोई नहीं देख सकता था।

50,070 मनुष्य

पचास हजार सत्तर मनुष्य

“इस पवित्र परमेश्‍वर यहोवा के सामने कौन खड़ा रह सकता है?

हममें से कोई ऐसा याजक है जो पवित्र यहोवा के सन्दूक को संभाले और उसकी सेवा करे।

वह हमारे पास से किस के पास चला जाए?”

लोग चाहते थे कि वे यहोवा के सन्दूक को कहीं भेज दें ताकि वह उन्हें फिर से दंड न दे।