hi_tn/1sa/06/10.md

1.2 KiB

दो दुधार गायें

दो गायें जिनके बछड़े अभी भी उनका दूध पीते हों।

चूहे

एक चूहे से अधिक

गिलटियों की मूरतों को

अपनी गिलटियों की मूरतों को

गिलटियाँ

१) त्वचा के अंदर दर्दनाक सूजन २) बवासीर

गायों ने बेतशेमेश का सीधा मार्ग लिया

अधिकतर गायें जिनके बछड़े अभी भी उनका दूध पीते हों,वे अपने बछड़ों की ओर ही जाती हैं पर ये दोनो बेतशेमेश की ओर गईं।

रंभाती हुई चली गईं,

गाय जो अपनी आवाज़ निकाल कर शोर करती हैं ,उसे रंभाना कहते हैं।

वे न दाहिने मुड़ीं और न बायें;

वे सड़क ही सड़क पर चलती गईं।