hi_tn/1sa/04/07.md

1.2 KiB

वे कहने लगे... उन्होंने कहा

उन्होंने सोचा पलिश्तियों ने एक -दूसरे से कहा

परमेश्‍वर आ गया है।

पलिश्तियों ने विश्वास किया कि जिन देवताओं की वे उपासना करते हैं उनमे से कोई या जिसे वे नहीं जानते वह आ गया है। या यहोवा परमेश्वर आ गए हैं।

ऐसे महाप्रतापी देवताओं के हाथ से हमको कौन बचाएगा?

हमको ऐसे महाप्रतापी देवता से बचाने वाला कोई नहीं है।

ऐसे महाप्रतापी देवताओं... वे देवता हैं जिन्होंने विपत्तियाँ डाली थीं

इस्राएल का परमेश्वर

पुरुषार्थ जगाओ

मज़बूत बनो और लड़ो।