hi_tn/1sa/03/10.md

995 B

यहोवा आ खड़ा हुआ

१) यहोवा सचमुच शमूएल के सामने आकर खड़ा हो गया। २)यहोवा ने शमूएल को अपनी उपस्थिति का अनुभव करवाया।

तेरा दास

शमूएल ने कहा यहोवा से कहा जैसे कि शमूएल एक और व्यक्ति था,ताकि शमूएल यहोवा की इज्जत करे।

जिससे सब सुननेवालों पर बड़ा सन्‍नाटा छा जाएगा।

जो भी उसे सुने उसे हैरानी हो।

सन्‍नाटा

जैसे कोई छोटी,तीखी चीज़ को ठंड के समय चुभो रहा हो या अपने हाथ से चाँटा लगा रहा हो।