hi_tn/1sa/02/18.md

2.8 KiB

शमूएल

शमूएल एक भविष्यद्वक्ता और इस्राएल का अंतिम न्यायी था।उसने शाऊल और दाऊद दोनो को इस्राएल का राजा बनने के लिए अभिषेक किया था।१)शमूएल एल्काना और हन्ना के घर रामाह नगर में पैदा हुआ। २)हन्ना बांझ थी ,इसलिए उसने यहोवा से पुत्र प्राप्ति की प्रार्थना की और शमूएल उसका जवाब था। ३)हन्ना ने यहोवा से पुत्र प्राप्ति की प्रार्थना की और कहा यदि बेटा हुआ तो उसे यहोवा को समर्पित करेगी। ४)जब शमूएल लड़का ही था तब हन्ना ने उसे एली याजक की सेवा करने और अपने वायदे को पूरा करने के लिए मन्दिर में भेजा। ५)परमेश्वर ने शमूएल को अपना एक महान भविष्यद्वक्ता बनाया।

सेवा , काम

सेवा अर्थात् किसी का ध्यान रखना,बाँटना,आज्ञा मानना,उपासना करना “काम“ अर्थात् सेवा करने का ढंग

बच्चा, बच्चे

जो उम्र में अभी छोटा हो,अधिक बच्चे या वंशज

कपड़ा,कपड़ा पहने हुए

किसी से ढका हुआ

एपोद

एक प्रकार का कपड़ा जिसे इस्राएल के याजक पहनते थे जो कँधों से जुड़ा हुआ और कमर पर से बेल्ट से बाँधा जाता था। १) लिनन के कपड़े का एपोद साधारण याजक पहनते थे। २) महा याजक जो एपोद पहनते थे उस पर खास सुनहरे नीले,जामुनी और लाल रंग के धागे से कड़ाई की होती थी।

बागा

एक ऐसा कपड़ा जिसकी बाजुऐं लम्बी होती थीं और उसे स्त्री और पुरूष दोनो पहनते थे।