hi_tn/1pe/01/06.md

1.4 KiB

तुम इसमें आन्दित होते हो

तुम इसमें आन्दित होते हो शब्द का अर्थ उन सभी आशीषों से है “आप परमेश्वर ने जो किया है उसके लिए आन्दित हैं”

इसलिए अब तुम्हारे लिये दुःख अनुभव करना आवश्यक है

“अवश्य है कि अभी तुम दुःख में हो”

वह सोने से भी कहीं अधिक बहुमूल्य है

“परमेश्वर तुम्हारे विश्वास की सोने से कहीं अधिक मूल्यवान समझता है”

जो तुम्हारे विश्वास की परख करने वाली आग में नाश हो जाता है

जो तुम्हारे विश्वास की परख करने वाली आग में नाश हो जाता है “चाहे सोने की परख आग से होती है, यह हमेशा के लिए नहीं रहता”

यीशु मसीह के प्रकट होने पर

“जब यीशु मसीह वापिस आएगा”