hi_tn/1ki/21/21.md

1.1 KiB

कि

“कि” तुम सुनो “ध्यान दो जो में तुमसे कहता हुँ”

कि तुझे पूरी रीति से मिटा डालूँगा; और तेरे घर के एक-एक लड़के को और क्या बन्धुए, क्या स्वाधीन इस्राएल में हर एक रहनेवाले को भी नाश कर डालूँगा।

“इस्राएल के सब बेटों को चाहें वो बन्धुए हो या आजाद, सब को नष्ट कर दुंगा”

और मैं तेरा घराना नबात के पुत्र यारोबाम, और अहिय्याह के पुत्र बाशा का सा कर दूँगा;

यहोवा अहाब के घराने को नाश करेगा, जैसे उसने यारोबाम और बाशा के घराने का नाश किया।