hi_tn/1ki/20/13.md

1.4 KiB

तब

यहां पर इस शब्‍द से एक नये पुरूष के अचानक आने का वर्णन किया है।

यह बड़ी भीड़ जो तूने देखी है,

“इस बड़ी सेना को देखो”

जो तूने देखी है, सब को मैं आज तेरे हाथ में कर दूँगा,

“देखना” यहां बहुत चौंका देने वाली जानकारी को दर्शाता है जो आगे आती है।

तेरे हाथ में कर दूँगा,

“उसकी सेना के उपर तुझे विजय दुंगा”

“किस के द्वारा?

“तुम किसके माध्‍यम से यह करोगे”

तब उसने प्रदेशों के हाकिमों के सेवकों की गिनती ली

“अहाब ने जुवा हाकिमों को इकठा किया”

दो सौ बत्तीस

“दो सौ बत्तीस“

सब इस्राएली लोगों की गिनती ली,

यह दोनों ही वाक्‍य एक ही बात के उपर ध्यान लगाते हैं।

वे सात हजार

“7,000”