hi_tn/1ki/19/13.md

1013 B

एलिय्याह ने अपना मुँह चद्दर से ढाँपा

“उसने अपना मुँह अपनी चद्दर से ढाँप लिया” चद्दर कपड़े का बड़ा पोशाक है जो पुरे शरिर को ढाँप देता है।

फिर एक शब्द उसे सुनाई दिया

“तब उसने एक शब्‍द सुना”

“हे एलिय्याह तेरा यहाँ क्या काम…और वे मेरे प्राणों के भी खोजी हैं।”

“एलिय्‍याह, यह वो जगह नहीं है जहाँ तुझे होना चाहिए, ”

और मैं ही अकेला रह गया हूँ;

यहां “मैं” शब्‍द ध्‍यान देने के लिये दिया गया है।