hi_tn/1ki/17/11.md

1.2 KiB

तेरे परमेश्‍वर यहोवा के जीवन की शपथ

यह वाक्‍य एक शपथ है जो ब्‍यान करता है की जो वह कहती है वो सच है।

केवल मुट्ठी भर मैदा

“बस थोड़ा सा मैदा”

मैदा

रोटी बनाने के लिए इस्‍तेमाल होने वाला “आटा”

और

“और” शब्‍द यहां आगे का समय ब्‍यान करता है।

दो एक लकड़ी

कुछ दो लकड़ीयां

हम उसे खाएँ, फिर मर जाएँ।

“हम उसे खाएँ, और बाद में भुख से मर जायेंगे”

फिर इसके बाद अपने और अपने बेटे के लिये बनाना।

यह बताने के लिये काफी है कि वहां बहुत मात्रा में आटा और तेल था जिससे रोटी बनाई जा सके।