hi_tn/1ki/16/11.md

1.7 KiB

वरन् उसने न एक लड़के को भी जीवित छोड़ा

“उसने एक भी लड़के को जीवित नही छोड़ा”

यहोवा के वचन

“यहोवा का संन्‍देश”

जो उसने येहू नबी के द्वारा बाशा के विरुद्ध कहा था

“यहोवा ने येहू नबी के माध्‍यम से बाशा के विरुद्ध बातें कहीं

जो उन्होंने स्वयं आप करके और इस्राएल से भी करवा के

“उन्‍होनें इस्राएल से भी पाप करवाए”

जो उन्होंने स्वयं आप करके और इस्राएल से भी करवा के

यहां “इस्राएल” पक्षिम की दस गोत्रों कि ओर संकेत करता है। बाशा और ऐला उनके राजा रहे।

इस्राएल के परमेश्‍वर यहोवा को व्यर्थ बातों से क्रोध दिलाया था।

“उन्‍होनें यहोवा को क्रोधित किया क्‍योंकि वे मुर्ती पुजा करने लग गये”

इस्राएल के परमेश्‍वर

यहाँ “इस्राएल” याकुब के सभी बारह गोत्रों का उल्‍लेख करता है”