hi_tn/1ki/15/33.md

1.2 KiB

जोड़ने वाला वाक्‍या

यह अध्‍याय बताते है कैसे बाशा राजा बनता है। इसका जिक़र 15:27 के वचनों में मिलता है जो बाशा के इस्राएल के उपर राजा बनने का जिक़र करते है।

तिर्सा

यह एक शहर का नाम है।

जो यहोवा की दृष्टि में बुरा था

“जो यहोवा की नजरों में बुरा है”

यारोबाम के मार्ग पर वही पाप करता रहा

“वही किया जैसा यारोबाम ने किया था”

वही पाप करता रहा जिसे उसने इस्राएल से करवाया था।

बाशा और यारोबाम।

जिसे उसने इस्राएल से करवाया था।

“पाप करने से उसने इस्राएल से भी पाप करवाया”