hi_tn/1ki/15/29.md

2.1 KiB

बाशा ने यारोबाम के समस्त घराने को मार डाला; उसने यारोबाम के वंश को यहाँ तक नष्ट किया कि एक भी जीवित न रहा।

ये दोनों क्थन एक ही समान है और यह दर्शाते हैं कि उसके सारे वंशज मारे गये।

यारोबाम के समस्त घराने

“यारोबाम राजा नादाब का पिता था”

उसने यारोबाम के वंश को यहाँ तक नष्ट किया कि एक भी जीवित न रहा।

“उसने यारोबाम के किसी भी वंश को जिवित नहीं रहने दिया”

यारोबाम के

“यारोबाम के शाही पन से”

यहोवा के उस वचन के अनुसार हुआ जो उसने अपने दास शीलोवासी अहिय्याह से कहलवाया था।

“यहां यहोवा 14:9 में उसके जन अहिय्याह के माध्‍यम से यारोबाम को कहता है कि वो उसके पुरे घराने को नाश कर देगा।

शीलोवासी अहिय्याह

“अहिय्याह जो शिलो में पैदा हुआ था”

यारोबाम ने स्वयं पाप किए, और इस्राएल से भी करवाए थे,

“क्‍योंकि यारोबाम ने पाप किया और इस्राएल को भी अपने साथ पाप में शामिल कर लिया”

और इस्राएल से भी करवाए थे,

“जिससे उसने इस्राएल को भी पाप में डाल दिया”