hi_tn/1ki/15/25.md

1.4 KiB

जोड़ने वाला वाक्‍य

15 और 16 अध्‍याय इस्राएल के राजाओं के बारे में है। यह सब तब हुआ जब यहूदा का आसा राजा जीवित था।

यहूदा के राजा आसा के राज्य के दूसरे वर्ष में

“जब लगभग 2 वर्ष तक राजा आसा यहुदा का राजा रहा”

दो वर्ष तक राज्य करता रहा।

“नादाब ने इस्राएल के उपर दो साल तक राज किया”

जो यहोवा की दृष्टि में बुरा था

“जो यहोवा के न्‍याय के सामने बुरा है”

अपने पिता के मार्ग पर चलता रहा

“उसने वही किया जो उसके पिता ने किया था”

वही पाप

“और वो अपने आप में पाप करता गया”

जो उसने इस्राएल से करवाया था।

“और पाप करने के साथ उसने इस्राएल को भी पापी बनाया”