hi_tn/1ki/15/04.md

1.3 KiB

यरूशलेम में उसे एक दीपक दिया

“दाउद को एक वंश दिया जो यरूशलेम पर राज करे”

उसके पुत्र को उसके बाद ठहराया

“अबिय्याम को एक बेटा देकर”

जो यहोवा की दृष्टि में ठीक था

“जो यहोवा को सही लगता था”

जीवन भर

“दाउद का पुरा जीवन”

यहोवा की किसी आज्ञा से जीवन भर कभी न मुड़ा

“दाउद ने कभी भी यहोवा की आज्ञा को नहीं तोड़ा”

और हित्ती ऊरिय्याह की बात के सिवाय

“हित्ती ऊरिय्याह के खिलाफ छोड़कर उसने और कोई बात नहीं तोड़ी”

रहबाम और यारोबाम के बीच

“रहबाम और यारोबाम की सेनाओं के बीच में”

उसके जीवन भर

“उसके पूरे जीवन के दौरान”