hi_tn/1ki/14/25.md

1.1 KiB

राजा रहबाम के पाँचवें वर्ष में

“पाँचवें वर्ष में जब रहबाम राजा था”

पाँचवें वर्ष में

“5वें वर्ष में”

मिस्र का राजा शीशक, यरूशलेम पर चढ़ाई करके

“शीशक जो मिस्र का राजा था और उसके सिपाहीयों ने यरूशलेम पर कबज़ा किया”

शीशक

यह एक पुरष का नाम है।

चढ़ाई करके

“हमला करने आये”

सब की सब उठा ले गया;

“उसने बहुत सारी कीमती चीजें ले गया”

उठा ले गया

शीशक और उसकी सेना ने उठाया”

जो सुलैमान ने बनाई थी

“सुलैमान के सेवकों ने बनाया”