hi_tn/1ki/14/11.md

1.5 KiB

यारोबाम के घराने का जो कोई नगर में मर जाए, उसको कुत्ते खाएँगे

“जो भी तेरे परिवार से या इस नगर से होगा जब मरेगा तो उसे कुत्ते खा जाएंगें”

और जो मैदान में मरे, उसको आकाश के पक्षी खा जाएँगे;

“जो कोई मैदान में मरेगा उसे आकाश के पक्षी खा जाएंगें”

नगर के भीतर तेरे पाँव पड़ते ही

“जब तुम नगर में पाँव रखोगे”

समस्त इस्राएली

पुरे इस्राएल के लोग।

को कब्र मिलेगी,

“कब्र में दफना देना”

यारोबाम के सन्तानों में से

“यारोबाम के समस्‍त परिवार में से”

क्योंकि उसी में कुछ पाया जाता है जो यहोवा इस्राएल के प्रभु की दृष्टि में भला है।

“क्या यहोवा, इस्राएल का परमेश्‍वर, को कुछ ऐसा मिला जो उसकी की दृष्टि में भला हो”