hi_tn/1ki/12/22.md

1.2 KiB

परमेश्‍वर का यह वचन…यह कहता है

“परमेशवर यह वचन कहता है…और वो कहता है”

शमायाह

यह एक पुरष का नाम है।

परमेश्‍वर के जन

“जो परमेश्‍वर का हो”

यहूदा और बिन्यामीन के सब घराने से

“यहूदा और बिन्यामीन के गोत्रों के समस्‍त लोग”

अपने भाई इस्राएलियों

“भाई” और “इस्राएल के लोग” दोनों शब्‍द 10 गोत्रों के लोगो को दर्शाते है जो यहुदा और बिन्यामीन में से थे और जिनका रिशता आपस में अच्‍छा था”

क्योंकि यह बात मेरी ही ओर से हुई है।’

“क्‍योंकि मैंने यह बात होने दी है”