hi_tn/1ki/09/20.md

6.1 KiB

एमोरी, हित्ती, परिज्जी, हिव्वी और यबूसी

"लोग” या “लोगों का समुह” ऐसे लोगों के समुहों को द्रशाता है जो एक तरह की रिति ओर भाषा बोलते हों” “लोगों” के वाक्‍य से यह देखते है कि जो लोग एक समुह में कहीं पर जमा हुए हो। जब परमेशवर ने “लोगों” को अपने लिए रख लिया। ईसका मतलब उसने कुछ लोगो को अपनी महीमा के लिए चुन लिया। बाईबल के समय में समुह के लोगों के एक ही पुरवज होते ओर वे एक साथ एक ही स्‍थान में रहते थे।

एमोरी

एमोरी बहुत शक्‍तिशाली लोगों का समूह था जो नुह के पोते कनान के वंशज थे। एमोरी यरदन नदी के दोनों तरफ रहते थे, एई शहर एमोरीयों का शहर था। यहोशु ने इस्राएलियों के साथ मिलकर अमोरीयों का नाश किया, जैसा प्रभु ने कहा था।

हित्ती

हित्ती हाम के वंशज थे जिससे उसका बेटा कनान हुआ। वे लोग एक बहुत बडे़ साम्राजय बने जो अब ट्रकी ओर पच्‍छिमी फिलिसतिन कहलाता है। अबराहाम ने एफरोन से जो हित्ती था, उसकी बीवी सारा को दफनाने के लिए जमीन खरीदी जहा उसको घुफा में दफनाया गया। अबराहाम ओर उसके कई वंशजों को भी उसी घुफा में दफनाया गया था। हित्ती लोग हमेशा से इस्राएलियों के लिए शरिरक ओर आतमिक रिती से खतरा बने रहते थे।

परिज्जी

परिज्जी समुह ऐसे समुहों में से थे जो कनान में रहते थे। इनके बारे में बहुत कम जानकारी है, ओर इनके वंश ओर ये लोग कनान के किस कोने मे रहते थे ये भी नही पता। कनान देश कनानीयों का था पर दुसरे समुहों के लोग भी वहां रहते थे। प्रभु ने अबराहाम को वादा किया की वह उसे ओर उसके वंशजों को जो इस्राएली थे, कनान देश देगा।

हिव्वी

हिव्वी उन सात समुहों में से थे जो कनान देश में रहते थे। शेचेम जो हिव्वी था ने याकुब की बेटी दीना के साथ व्यभिचार किया जिसके बदले में दीना के भाईयों ने बहुत सारे हिव्वीयों को मार दिया। इन सभी समुहों की तरह, हिव्वी भी कनान के वंश से थे जो नुह का पोता था।

यबूसी

यबूसी लोगों का एक समुह था जो कनान देश में रहते थे। वे सब हाम के वंश से थे जो कनान का बेटा था। यबूसी यबूस नाम के शहर में रहते थे जिसे बाद में यरुशलेम कर दिया गया जब दाउद राजा ने उसे जीत लिया। मलकीजदक, जो शलोम का राजा था, जरुर एक यबूसी होगा।

इस्राएली, इस्राएल, इस्राएल देश

“इस्राएल“ शब्‍द वो नाम है जो यहोवा ने याकुब को दिया था। जिसका अर्थ हे “उसने यहोवा के साथ संघर्ष किया” याकुब के वंशज “इस्राएल के लोग” “इस्राएली” “इस्राएल देश” कहलाए। यहोवा ने अपनी वाचा इस्राएल के लोगो के साथ रखी क्‍योंकि वे उसके चुने हुए लोग थे।

वंश

“वंश” कोई ऐसा जिसका अपने रिशतेदार से खून का रिशता हो। उदहारण के लिए, अबराहाम नुह का वंशज था। किसी पुरुष के वंशज उसके बच्‍चे, उसके पोते, नाती पोते होते। याकुब के वंशज इस्राएल के 12 गोतर थे।

बेगार, दास

“मजदुर” शब्‍द किसी बहुत महनत वाले किसी भी काम को दर्शाता है। एक मजदुर जो किसी भी तरह के काम की मजदुरी करता है।