hi_tn/1ki/09/01.md

4.3 KiB

सुलैमान

सुलैमान दाऊद राजा के बेटों मे से एक था, उसकी मां का नाम बैतशेबा था। जब सुलैमान राजा बना तब यहोवा ने उसको कहा कि वो जो भी चाहता है मांग सकता है। तब सुलैमान ने यहोवा से बुद्धि मांगी ताकि वो अपने लोगों को ईमानदारी से न्याय और राज करे। यहोवा इससे बहुत खुश हुआ ओर उसे बुद्धि के साथ दोलत भी दी। सुलैमान को यहोवा का भवय मंदिर बनाने के लिए भी जाना गया।

यहोवा का भवन

“भवन” का जिकर अकसर बाईबल में बार बार देखा गय है। “यहोवा का भवन” और “यहोवा का घर” मिलाप के तंबु या मंदिर को दिखाता है। ईसका सिधा मतलब जहां यहोवा रहता हो।

यहोवा

“यहोवा” परमेशवर का नाम है जो उसने खुद मुसा को बताया जब उसने मुसा से जलते हुए झाड़ में से बातें की। यह नाम द्रशाता है कि प्रभु सदा से है ओर सदा तक रहेगा। ये यह भी बताता है कि वो सदा से मोजुद है। “यहोवा” शब्‍द कभी भी मूल यूनानी नये नियम में नही लिखा गया। यूनानी भाषा में “यहोवा” के लिए” “प्रभु“ शब्‍द का ही उपयोग किया गया है, यहां तक की जो शब्‍द पुराने नियम से लिए है उनको भी “प्रभु” शब्‍द में लिखा गया।

राजा…सुलैमान

“राजा” शब्‍द उस शक्स को द्रशाता है जो शहर, राज्य या देश का राजा हो। एक राजा राज करने के लिए इसलिए चुना जाता है क्‍योंकि उसके परिवार में राज घराने से संबंध होते है। बाईबल में, अक्सर प्रभु को राजा दीखाया गया है जो अपने लोगों पर राज करता है। येशु मसीह को “यहुदीयों का राजा” “यरुशलेम का राजा” और राजाओं का राजा कहा गया।

राजभवन

“राजभवन” शब्‍द एक ईमारत या घर को द्रशाता है जहां एक राजा अपने परिवार और सेवादारों के साथ रहता है। महा याजक भी राजभवन में रहता था, जैसे नये नियम में बताया गया है। राजभवन बहुत सुंदर सरूप वास्‍तु-कला से सजाया जाता था।

गिबोन, गिबोन वासी

गिबोन एक शहर था जो उतर-पच्‍छिमी यरुशलेम से 13 किलोमिटर दुर है। गिबोन में रहने वाले लोग गिबोन-वासी कहलाते। जब गिबोन-वासीयों ने यह जाना कि कैसे इस्राएलियों ने यरिहो ओर एई के नगरों को नष्ट कर दिया हे तो वो लोग बहुत डर गये।