hi_tn/1ki/07/13.md

863 B

सोर से हूराम को बुलवा भेजा

हूराम ने सुलैमान का यरूशलेम आने का निमंत्रन सवीकार किया।

विधवा का बेटा…उसका पिता एक सोरवासी ठठेरा था

विधवा एक ऐसी औरत है जिसका पती मर चुका हो। तो हमें पता है कि पिता मर चुका है।

और वह पीतल की सब प्रकार की कारीगरी में पूरी बुद्धि, निपुणता और समझ रखता था।

“यहोवा ने हूराम को बुद्धि, निपुणता और समझ दी थी”।