hi_tn/1ki/04/29.md

1.3 KiB

और परमेश्‍वर ने सुलैमान को बुद्धि दी, और उसकी समझ बहुत ही बढ़ाई,

“परमेश्‍वर ने सुलैमान को बुद्धि दी ताकि वो हर बात समझ सके”।

समुद्र तट के रेतकणों के तुल्य अनगिनत गुण

“सुलैमान बहुत सारे विषय समझने के काबील था“

सुलैमान का‍ ज्ञान सभी लोगों की बुद्धि से अधिक था

“सुलैमान सब बुद्धिमान लोगों से भी ज्यादा बुद्धिमान हो गया था”।

पूर्व देश के निवासी

यह इस्‍राएल के पूर्व देश के निवासियों को जो अरेबिया ओर मेसोपोटामिया में रहते थे का उल्‍लेख करता हैं।

एतान…हेमान…कलकोल… दर्दा…माहोल

पुरषों के नाम