hi_tn/1ki/03/01.md

1.5 KiB

सामान्य जानकारी:

सुलैमान एक मिस्र की लड़की से शादी करता है।

फिर राजा सुलैमान मिस्र के राजा फ़िरौन की बेटी को ब्याह कर उसका दामाद बन गया।

सुलैमान राजा फ़िरौन का दामाद बन गया ओर इससे दोनों राज्‍य एक होकर काम करने लगे ओर अपने दुशमनों से एक साथ लड़ने लगे।

जब तक शहरपनाह न बनवा चुका

शहरपनाह बनने के बाद भी वह दाऊद के सहर में रुकी हुई थी।

यहोवा का भवन

“मंदिर”

अभी तक कोई घर बनाया नही गया था

“किसी ने भी अभी तक घर नही बनाया था”।

यहोवा के नाम के लिए

“जहां लोग यहोवा की अराधना करें”।

अपने पिता दाऊद की विधियों पर चलता रहा

“उन सब नियमों को मानना जिनको उसके पिता दाऊद ने बनाया था”।