hi_tn/1ki/02/10.md

1.0 KiB

सामान्य जानकारी:

दाऊद मर जाता हे ओर सुलैमान उसकी जगह लेकर इस्राएल का नया राजा बनता है।

अपने पुरखाओं के संग जा मिला

“मरना”

दाउद… मिट्टी दी गई

“दाऊद मर गया ओर उसे मिट्टी दी गई“

इस्राएल पर राज करने वाले दिन थे

“समय जब दाऊद ने इस्राएल पर राज किया था।“

अपने पिता दाऊद की गद्दी पर विराजमान हुआ

सिंहासन राजा के अधिकार का उल्‍लेख करता है।

उसका राज्य बहुत दृढ़ हुआ।

“यहोवा ने सुलैमान का राज बहुत अति बढ़ाया“।