hi_tn/1ki/02/01.md

2.3 KiB

“मैं संसार की रीति पर कूच करनेवाला हूँ

यह एक सभ्‍य तरीका है यह बताने का कि अब मै मरने वाला हूँ।

तू हियाव बाँधकर पुरुषार्थ दिखा

“ऐसे जिओ ताकि सब तुम्‍हे देख कहें की तुम एक अच्‍छे इन्‍सान हो”।

उसके मार्गों पर चला करना

मार्ग पर चलना किसी ऐसे इन्‍सान को दर्शाता है जो सही मार्ग पर चला हो। “ऐसे मार्ग पर चलो जो तुम्‍हे बोला गया हो।

सफल होना

“कामयाब होना” या “अच्‍छा करना”

अपना वह वचन पूरा करे

“वो सब कुछ करो जो उसने करने का वादा किया”

‘यदि तेरी सन्तान … घटी कभी न होगी।

यहोवा दाऊद से बात करते हें, इसलिये “तू” ओर “तुम्‍हारा” दाऊद का उल्‍लेख करते है।

सच्चाई के साथ नित मेरे सम्मुख चलते रहें

यहोवा दाऊद से बात करते हें, इसलिये “मैं” शब्‍द यहोवा का उल्‍लेख करता है।

अपने सम्पूर्ण हृदय और सम्पूर्ण प्राण से

“यह दोनो वचनों का एक ही अर्थ है। “अपने सम्पूर्ण स्‍वभाव और अपनी सम्पूर्ण ताकत से”।

इस्राएल की राजगद्दी पर विराजनेवाले की, तेरे कुल परिवार में घटी कभी न होगी।

“तुम्‍हारे कुल मे से कोई एक हमेशा इस्राएल का राजा रहेगा।