hi_tn/1ki/01/49.md

1.5 KiB

सामान्य जानकारी:

अदोनिय्याह सुलैमान के राजा बनने से थरथरा उठा।

वे उठे

दूसरा अर्थ है कि वे सब जल्दी से उठ गये।

“अदोनिय्याह .., उसने वेदी के सींगों को पकड़ लिया,

“वेदी के सींग“ यहोवा की ताकत ओर सुरश्चा को दिखाते हे। पर अदोनिय्याह पुरी तरह से वेदी के अंदर गया ताकि वेदी के सींगों का सहारा ले सके।

अदोनिय्याह उठा, ओर गया

एक ओर दुसरा अर्थ की अदोनिय्याह जलदी से गया।

सुलैमान से डरना

सेवक सुलैमान राजा से बडी निम्रता से बात करते ओर जताते हे कि वो सब राजा का आदर करते है। राजा सुलैमान से डरते है।

अपने दास को न मारे

अदोनिय्याह इस रीति से बात करता हे कि लोग देखें कि वो राजा का आदर करता है, राजा मुझे मारे न।