hi_tn/1ki/01/38.md

1.3 KiB

सामान्य जानकारी:

इस्राएल के लोगो ने सुलैमान को राजा होने के लिए अभिषेक किया।

करेतियों और पलेतियों

यह लोगों के सम्‍मूहों के नाम हैं।

गीहोन

यह एक सोते का नाम है। जहां से ताजा पानी जमीन से निकलता है।

तम्बू में से तेल भरा हुआ सींग निकाला,

इसका मतल्‍ब याजक ने एक खास जानवर का सींग लिया जिसमे जेतून का तेल था, जो यहोवा के तम्बू में रखा था।

तेल वाला सींग लिया

जानवर का सींग जिसमे जेतून का तेल हो, एक ऐसा पात्र जिसे असली सींग के बदले मे रखा हो पर लोग उसे सींग ही कहते हे। तेल वाला पात्र लिया।

सब लोग

यह एक सामान्‍यकरण है।