hi_tn/1ki/01/15.md

1.6 KiB

राजा की कोठरी में

"वह कमरा जिसमें राजा सोया था"

अबीशग शूनेमिन

यह युवा कुंवारी थी जिसे राजा दाऊद के नौकरों ने उसकी देखभाल करने के लिए लाये थे।

राजा के सामने झुककर प्रणाम किया

"राजा के सामने जमीन के पास झुकी"

“तू क्या चाहती है?”

“मैं तेरे लिये कया करुँ”

शपथ खाकर

यहाँ “आप” का रुप सशकत है। “तुमने अपने आप में सपथ खाकर”

तेरी दासी

बतशेबा राजा से ऐसे बात करती है, इस से वो दिखाती है कि वो राजा की बहुत इजजत करती हे। “मैं तेरी दासी”

यहोवा

यह परमेश्‍वर का नाम है जो उसने पुराने नियम में अपने लोगों के सामने प्रकट किया था।

वह मेरी गद्दी पर विराजेगा।’

सिंहासन पर बैठना राजा होने का पैगाम है।“ वह राजा होगा ठीक उसी तरह जैसे मैं था।”