hi_tn/1jn/05/18.md

1.0 KiB

हम जानते हैं

"हम" का तात्पर्य सभी विश्वासियों से है.

पाप नहीं करता

"बार-बार पाप नहीं करता." (युडीबी)

सारा संसार झूठ बोलता है

"संसार" एक लक्षणालंकार है जिसका तात्पर्य शैतान के शासन अधीन सांसारिक प्रणाली से है.

दुष्ट में

"दुष्ट" एक लक्षणालंकार है जिसका सन्दर्भ शैतान से है. (देखें: )

और सारा संसार दुष्ट के वश में पड़ा है

इसका अनुवाद इस प्रकार किया जा सकता है "शैतान संसार के अविश्वासियों को नियन्त्रित करता है।"