hi_tn/1jn/05/06.md

2.4 KiB

यही है वह जो पानी और लहू के द्वारा आया था, अर्थात् यीशु मसीह

"यीशु मसीह ही वह है जो पानी और लहू के द्वारा आया था। यहां "पानी" का तात्पर्य यीशु के बपतिस्मे से है और "लहू" यीशु की क्रूस पर मृत्यु के सन्दर्भ में है। वैकल्पिक अनुवाद: "परमेश्वर ने यीशु के बपतिस्मे और उस की क्रूस पर मृत्यु द्वारा दिखाया कि यीशु मसीह उसका पुत्र है।"

केवल पानी के द्वारा नहीं, परन्तु पानी और लहू के द्वारा।"

इसका अनुवाद एक नए वाक्य के रूप में किया जा सकता है : "वह केवल पानी के द्वारा नहीं आया, वरन पानी और लहू के द्वारा आया।" वैकल्पिक अनुवाद: "परमेश्वर ने हमें केवल बपतिस्मे के द्वारा नहीं दिखाया कि यीशु उसका पुत्र है , बल्कि उसके बपतिस्मे और क्रूस पर मृत्यु के द्वारा।"

क्योंकि गवाही देनेवाले तीन हैं

"क्योंकि तीन हैं जो यीशु के विषय में गवाही देते हैं"

और आत्मा और पानी और लहू

यहां, "पानी" और "लहू" का वर्णन एक व्यक्ति के रूप में किया गया है जो न्यायालय में खड़े होकर लोगों को जो उसने देखा और सुना उसके विषय में गवाही देता है.

और तीनों एक ही बात पर सहमत हैं

"और तीनो एक दूसरे से सहमत होते हैं"