hi_tn/1jn/02/22.md

1.8 KiB

उसके अतिरिक्त झूठा कौन है जो नकारता है कि यीशु ही मसीह है?

यूहन्ना ने एक आलंकारिक प्रश्न पूछा है ताकि वह ज़ोर डाल कर कह सके कि झूठे कौन हैं. इसका अनुवाद एक एक ऐसे प्रश्न क रूप में किया जा सकता है जिसका उत्तर है : "झूठा कौन है? वह कोई भी जो यह नकारता है कि यीशु ही मसीह है, झूठा है।"

इन्कार करता है कि यीशु ही मसीह है

"यीशु को मसीह स्वीकार करने से मना कर देता है" या "कहता है कि यीशु मसीह नहीं है"

पिता और पुत्र दोनों का इन्कार करता है

इसका अनुवाद इस प्रकार से किया जा सकता है " पिता और पुत्र के विषय में सत्य कहने से मना कर देता है" या "पिता और पुत्र को अस्वीकार कर देता है।"

उसके पास पिता नहीं है

"पिता से सम्बन्धित नहीं है"

पुत्र का अंगीकार करता है

"पुत्र के विषय में सत्य कहता है"

उसके पास पिता है

"पिता से सम्बंधित है"