hi_tn/1co/16/07.md

1.0 KiB

मैं अब मार्ग में तुम से भेंट करना नहीं चाहता

पौलुस के कहने का अर्थ है कि इस समय वह आएगा तो समय कम होगा परन्तु बाद में वह अधिक समय के लिए वहां ठहरेगा।

पिन्तेकुस्त तक

इस उत्सव तक पौलुस इफिसुस में रहेगा। (मई या जून माह तक) बाद में मकिदुनिया होकर नवम्बर माह में कुरिन्थ पहुंचेगा, शीतऋतु से पूर्व।

बड़ा और उपयोगी द्वार खुला है

अर्थात परमेश्वर ने उसे मनुष्यों में शुभ सन्देश सुनाने का सुनहरा अवसर दिया है