hi_tn/1co/12/30.md

1018 B

क्या सबको चंगा करने का वरदान मिला है?

वैकल्पिक अनुवाद: “सबके पास रोगहरण का वरदान तो नहीं है” )

बड़ें से बड़े वरदानों की धुन में लगे रहो

इसके संभावित अर्थ हैं 1) “तुम कलीसिया की सर्वोत्तम भलाई के लिए परमेश्वर से वरदान प्राप्ति की खोज में लगे रहो”। या 2) “तुम अपनी समझ के अनुसार उन वरदानों की खोज में रहते हो जिन्हें तुम अधिक महत्वपूर्ण समझते हो क्योंकि तुम्हारे विचार में वे अधिक उत्साहजनक हैं”।