hi_tn/1ch/29/14.md

1.1 KiB

सामानय जानकारी:

दाऊद यहोवा के धन्यवाद के लिए प्रार्थना को जारी रखता है।

मैं क्या हूँ और मेरी प्रजा क्या है? कि हमको इस रीति सेअपनी इच्छा से तुझे भेंट देने की शक्ति मिले?

दाऊद का अर्थ है कि वे और उसके लोग परमेश्‍वर को कुछ भी देने के लिए प्रशंसा के पात्र नहीं है।

हम तो अपने सब पुरखाओं के समान पराए और परदेशी हैं

“तुम जानते हो कि यह सब महत्वहीन है”।

पृथ्वी पर हमारे दिन छाया के समान बीत जाते हैं,

छाया प्रक्ट हो जाती है और जल्दी ही गायब हो जाती है।